Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : आगामी लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके चलते धारवाड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी श्री विनय कुलकर्णी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वह अपने प्रस्तावकों जिला प्रभारी मंत्री श्री आर वी देशपांडे, विधायक श्री प्रसाद अब्बय्या और पार्टी के नेता सहित नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
हालांकि श्री विनय कुलकर्णी ने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे । लेकिन वे तब हार गए थे। अब 2019 के लोकसभा चुनावों में कांटेस्ट कर रहे है।
एक तरफ श्री प्रहलाद जोशी वर्तमान में धारवाड़ के सांसद है, एक बार फिर से वह धारवाड़ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है। दूसरी तरफ श्री विनय कुलकर्णी भी इसी क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे है। इन दोनों में किस की जीत होगी यह मई 23 को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।