Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : आगामी लोकसभा चुनावों के मद्दे नजर भाजपा की ओर से शुरू किए गए ‘नमो टीवी चैनल ‘ को लेकर आम आदमी पार्टी इसका विरोध जता रही है। AAP ने भाजपा के ‘नमो टीवी चैनल’ को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन (Violation of Election Code of Conduct) बताते हुये इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
आम आदमी पार्टी ने ‘नमो टीवी चैनल ‘ की शुरुआत पर सवाल खड़े करते हुए पार्टी ने आयोग के समक्ष की गयी शिकायत में पूछा गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी क्या किसी भी राजनीतिक दाल को यह अधिकार है कि वे अपना खुद का चैनल शुरू कर सके?
AAP ने यह भी सवाल उठाये है कि क्या नमो टीवी लॉन्च करने से पहले चुनाव आयोग से अनुमति ली गई थी। अगर नमो टीवी लॉन्च करने से पहले भाजपा ने चुनाव आयोग से इजाजत नहीं ली गयी है तो चुनाव आयोग ने इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से सवाल खड़े किए।