Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : पणजी के कला अकादेमी में गुरुवार को गोवा सरकार द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओ ने गोवा के मुख्यमंत्री सह पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री मनोहर पार्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
हालांकि यह श्रद्धांजलि सभा के दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने स्वर्गीय श्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा के शांति की प्रार्थना की।
हालांकि श्री मनोहर पार्रिकर के वरिष्ठ नेताओं में से एक रहे है, कई बार विधायक रहे, मंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री व गोवा के सबसे सफल मुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया। हालांकि आज वे हामरे बीच नहीं रहे है। यह दुख से भरा दिन है। इस शोक के वक्त में मेरी संवेधना उनके परिवार के साथ हैं। स्वर्गीय श्री मनोहर पार्रिकर की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मेरी श्रद्धांजलि। (Shantakumari)