Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हलियाल तालुका के मुरकवाड़ा ग्राम के निवासी श्री अनिल नायक ने SSLC प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों में बढ़ती उलझन को कम करने लिए उत्तर कन्नड़ जिले के कई स्कूलों का दौरा कर छात्रों को मार्गदर्शन किया करते है।
इस दौरान श्री अनिल नायक ने हाल ही में स्थानीय लिंगनायक पाटिल सरकारी हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्तिथ थे। इस मौके पर नायक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि SSLC प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के दिमाग में अनेक सवाल उठने लगते हैं कि वे कौन सा सब्जेक्ट चुने, और उनके करियर के लिए फायदेमंद कोर्स कौनसी है। जिससे उनकी जिंदगी संवर जाए। यह उलझन में विद्यार्थी जूझ रहे है। इसलिए यह कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सलाह दी जाएगी। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को बेहद फायदेमंद होगा। यह सलाह श्री नायक ने दी।
आगे श्री नायक ने सभी विद्यार्थियों को समय प्रबंधन अपनाने पर बल दिया। इस तरह श्री अनिल नायक ने छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।