Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : श्री बाबुश मोंसेरात ने पणजी क्षेत्र से उप चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक़ श्री बाबुश मोंसेरात ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद वे गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) को छोड़कर उप चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पणजी क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।
हालांकि श्री बाबुश मोंसेरात ने 2017 में पणजी क्षेत्र से यानी श्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे। जिसके चलते गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा की एक सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) ने श्री बाबुश को अपने पक्ष में शामिल कर पणजी क्षेत्र से चुनाव लड़ने से रोका था। जबकि पणजी क्षेत्र से दिवंगत श्री मनोहर पर्रिकर चुनावी दंगल में उतरे थे।
हालांकि श्री बाबुश ने डेड साल पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी का दामन थाम लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के पश्चात वे गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) को छोड़कर उप चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पणजी क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।