Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : वास्को के विधायक श्री कार्लोस अल्मेडा ने पट्रोङ्ग – बैना में हॉट मिक्स सड़क की निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व मोर्मुगांव नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री दीपक नाइक समेत अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे।
इस दौरान श्री कार्लोस अल्मेडा ने बताया कि पहला चरण में पट्रोङ्ग – बैना में हॉट मिक्स सड़क की निर्माण का काम शुरू किया गया है। और यह परियोजना लगभग 72 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। द्वितीय चरण में सास्मोलेम बैना में हॉट मिक्स सड़क की निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना लगभग 1.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा।
आगे श्री कार्लोस अल्मेडा ने कहा कि बैना के ओल्ड पावर हाउस (Old Power House) में मोर्मुगांव नगर पालिका परिषद द्वारा दो हॉल के निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जाएगा। जिसके निर्माण कार्य को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि यह परियोजना लोगों की लंबे समय की मांग थी। इस दौरान इस पर जुड़े निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा ऐसा श्री कार्लोस ने बताया।