Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : कारवार-अंकोला के विधायक श्रीमती रुपाली नाइक ने (Karwar MLA Mrs. Roopali Naik) पुलिस अधिकारी के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए सीपीआई नित्यानंद पंडित पर भड़क गए।
दरअसल अंकोला से लायी गयी पत्थर के लॉरी को पुलिस ने जब्त करके थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके चलते लोगों को घर बांधने में पत्थर नहीं मिल पा रहा था। जबकि लोगों ने मंत्री श्री शिवराम हेब्बारा को समस्या की शिकायत की थी। मंत्री ने भी पंडित को बताया की वे गरीबों को परेशान न करे। इस सबके बावजूद लोग डीसी (DC) कार्यालय के सामने खड़े हुए थे।
जब विधायक ने लोगों से पूछताछ किया तो ग्रामीणों ने पुलिस थाना में दर्ज मुकदमा के बारे में विधायक श्रीमती रुपाली नाइक को जानकारी दी। विधायक सीपीआई नित्यानंद पंडित के (पुलिस) कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा – अमीर लोगों की गलती पर पर्दा डालने की कोशिश करके गरीबों का निवाला छीनकर उन्हें बे वजह सताना उचित नहीं। पुलिस द्वारा लोगों को प्रताड़ित करने की बात को लेकर विधायक स्थानीय लोगों के सामने पुलिस अधिकारी पर भड़के।