Shantakumari,Editor-SDC NEWS : पद्मश्री से सम्मानित हारमोनियम वादक तुलसीदास बोरकर का शनिवार को नानावटी-सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक तुलसीदास बोरकर वह 83 साल के थे। वह सीने में संक्रमण व सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे थे। जिसके चलते उन्हें नानावटी-सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
पद्मश्री से सम्मानित हारमोनियम वादक तुलसीदास बोरकर का निधन