Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष (GPCC) श्री गिरीश चोडणकर समेत पार्टी के सहयोगी दलों के नेताओं ने कल वास्को नगर पालिका परिषद के सामने तालुका स्तरीय ‘जन आक्रोश’ आंदोलन के दौरान जन सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर GPCC अध्यक्ष श्री गिरीश चोडणकर, विपक्ष के नेता श्री चंद्रकांत कवळेकर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा कूटिन्हो, पोंडा विधायक श्री रवि नाइक समेत अन्य कांग्रेस के नेता भी उपस्तिथ थे।
इस दौरान श्री गिरीश चोडणकर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह कहा कि पिछले नौ महीनों से पर्रिकर के अस्वस्थ रहने के कारण राज्य प्रशासन ध्वस्त होने की कगार पर खड़ा है। चोडणकर ने कहा कि ‘राज्य पूरी तरह से संकट में है और प्रशासन ध्वस्त होने के कगार पर है। इसलिए राज्य को बिना उचित प्रशासन के नहीं छोड़ा जा सकता है। हमें इस बात को नजर अंदाज नहीं करनी चाहिए ऐसा श्री चोडणकर ने अपना विचार व्यक्त किया।