Shantakumari,SDC NEWS : लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर पिछले सप्ताह ही अमेरिका से इलाज कराकर लौटे थे। लौटने के बाद भी वे लगातार बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके चलते उन्हें गोवा के अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन सेहद में कोई सुधार न होने पर उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। जहा पर उनका इलाज चल रहा है।
श्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य को लेकर गोवा भाजपा अध्यक्ष श्री विनय तेंदुलकर ने जानकारी दी कि एम्स में इलाज करा रहे मनोहर पर्रिकर के चिकित्सकों से बात हुई, उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। और वे जल्द ही स्वस्थ होकर गोवा पहुंचेंगे। अगले हफ्ते बीजेपी के नेता भी पार्रिकर से मिलने एम्स जा रहे है ऐसा तेंदुलकर ने बताया।
पर्रिकर के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, शीघ्र ही गोवा लौटेंगे पर्रिकर : श्री विनय तेंदुलकर