शांताकुमारी (संपादक – SDC NEWS) : पुलिस क्वाटर्स के परिसर के बाहर यानी क्वार्टर की बाहरी जगह के आस पास जंगली पेड़ पौधे उगे होने के कारण पुलिस अधिकारी परेशान हो गए है पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि उगे हुए जंगली पेड़ पौधों के कारण न केवल जहरीले कीटों के आने का डर बना रहता है बल्कि घास के कारण इमारतों की दरारें दहने की संभावना हो सकती है।इससे क्वार्टर के छत व दीवारों में जगह- जगह दरारे आ सकती है और बारिश में कमरे तक पानी आने का भी संभव है इससे क्वार्टर में कभीभी दुर्घटना का कारण बन सकता है. कईबार क्वार्टर में सांप, गोहरा, व् बिच्छू भी आ सकते है। और हर वक्त हादसे का भय रहता है। इससे क्वार्टर में रहने वाले अधिकारीयों की स्वास्थ्य जोखिम में पड़ सकता है।
इसलिए पुलिस अधिकारीयों ने चिकालिम पंचायत में यह निवेदन की है कि वे उन जगहों का दौरा करे और उन जंगली पौधों को साफ़ करे। इस मुद्दे को लेकर हाल ही में पंचायत के मंत्री श्री मॉविन गुदीन्हो ने पुलिस क्वार्टर का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारियों को तुरंत मरम्मत के लिए अनुमान तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा चिकालिम पंचायत के सरपंच श्री सेबास्टिओ फेरेरा ने कहा है कि वे क्वार्टर के बाहर उगे पेड़ पौधों को साफ करने का आदेश जारी करेंगे।