Shantakumari, Editor SDC NEWS : पूर्व मंत्री श्री बीएस पाटिल सासनूर अपनी बढ़ती उम्र से जूझने के बाद 87 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है। जानकारी के लिए आप को बता दे कि श्री बसनगौड़ा संगनगौड़ा पाटिल सासनूर ने हिप्परगी क्षेत्र से जीत हालिस कर वे वहा पर पांच बार कांग्रेस विधायक के रूप में कार्य किया है, और साथ ही साथ वे दो बार मंत्री के रूप में भी चुने गए थे।
पूर्व मंत्री श्री बीएस पाटिल सासनूर का हुआ निधन