Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : भारत की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात 67 साल की आयु में निधन हो गया। एम्स के सूत्रों के मुताबिक पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को रात 10 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था। और उन्हें सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाया गया था। एम्स के सूत्रों के मुताबिक दोपहर तक वे ठीक थे लेकिन रात के 9.30 बजे उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका का निधन हुआ।
लेकिन 2016 में उन्हें गुर्दा प्रत्यारोपित किया गया था। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से सुषमा स्वराजजी की तबीयत ख़राब थी। इसी कारण उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांटेस्ट नहीं किया था।
पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती सुषमा स्वराज का निधन