Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : केंद्रीय महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने गृह कार्यालय कृष्णा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा से मुलाक़ात की। इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री के साथ ‘पोषण अभियान योजना’ की प्रगति को लेकर एक अच्छी बैठक हुई। यह बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार ने जारी किया गया ‘पोषण अभियान योजना’ को राज्य में भी लागू करने के उद्देश्य से उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ परामर्श किया। हालांकि यह बैठक में राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती शशिकला जोल्ले भी उपस्थित थे।
इस दौरान श्रीमती स्मृति ईरानी ने मुख्यमत्री से ‘पोषण अभियान योजना’ के दौरान अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों को उचित पुष्टाहार दिया जाए, ताकि वे सामान्य श्रेणी में आ सकें। जिसके के लिए राज्य सरकार से पूर्ण समर्थन देने की अपील की थी।
हालांकि श्री बी एस येदियुरप्पा ने ‘पोषण अभियान योजना’ को अपनी तरफ से पूरी समर्थन देने का आश्वासन दिया, और साथ ही मोदीजी के स्वस्थ्य भारत के सपने को पूरा करने में अपना योगदान देने का वादा किया।