Shantakumari, Editor-SDC NEWS : भाजपा सांसद श्री प्रहलाद जोशी ने पत्रकार सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि जेडीएस पक्ष सत्ता में आने के बाद उत्तर कर्नाटक को भारी अन्याय हुआ है। उत्तरकर्नाटक राज्य की जनता से किए गए वादे को पूरा करने में जेडीएस सरकार विफल हुई है। जबकि सत्ता में रहकर सरकार चला रहे है तो सभी राज्यों को समान दर्जा देना होगा। जिसमे जेडीएस सरकार विफल हुए है। यदि कर्नाटक सरकार ने उत्तरकर्नाटक राज्य को अन्याय करने की कोशिश करेगी तो प्रत्येक राज्य के लिए संघर्ष करना उचित है। जेडीएस सरकार की ऐसी लापरवाही से उत्तर कर्नाटक विकास के लिए यह बड़ा झटका है।
प्रत्येक राज्य के लिए संघर्ष करना उचित: श्री प्रहलाद जोशी