Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा के राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने कल गुरूवार को केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपाद नाइक के निवास स्थान यानी आडपई जा कर गणपति के दर्शन कर आशिर्वाद लिए। इस दौरान उनके साथ उनके पति बिहार के माजी मंत्री डॉ रामकृपाल सिन्हा भी मौजूद थे।
गणपति दर्शन व आशीर्वाद लेने पहुंचे राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा समेत पति श्री रामकृपाल सिन्हा को श्रीपद नाइक व पत्नी विजया नाइक ने सम्मानित किया।
बप्पा के दर्शन करने आडपई पहुंचे राज्यपाल, श्रीपद नाइक व पत्नी ने किया सम्मानित