शांताकुमारी (Editor-SDC NEWS) : विधासभा के उपाध्यक्ष (Deputy speaker) और कलंगूट क्षेत्र के विधायक श्री माइकल लोबो ने बागा बीच में ‘तेरा मेरा बीच’ के तहद एक अभियान शुरू की है। इस अभियान को सी.ई.ओ श्रीमती दृष्टि मरीन के सहयोग से बागा बीच में आयोजित किया गया। और ‘तेरा मेरा बीच अभियान’ का उद्घाटन गोवा कचरा प्रबंधन निगम के निदेशक और विधासभा के उपाध्यक्ष (Deputy speaker) और कलंगूट क्षेत्र के विधायक श्री माइकल लोबो ने किया। इस अभियान में लग बग ७०० लोगों ने उनका साथ दिया साथ ही साथ यह अभियान संगीत, म्यूजिक, जोश, उल्लास और उत्साह के साथ बाग़ बीच से यह ‘तेरा मेरा बीच अभियान’ की शुरुवात की गई। इस अवसर पर सी.ई.ओ श्रीमती दृष्टि मरीन, श्री रवि शंकर, टूरिस्ट और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता की प्रति जागरूक करना, आसपास साफ़ सफाई रखना तथा लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रधान करना है।
‘तेरा मेरा बीच अभियान’के दौरान श्री माइकल लोबो ने बताया कि शहर और गांव की सबसे महत्वपूर्ण समस्या कचरा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों में जागरूकता की कमी का आभाव होना। इसलिए यह ‘तेरा मेरा बीच अभियान’ लोगों को स्वच्छता की प्रति जागरूकता करने में मदत करेगा साथ ही साथ यह कूड़े को बाहर खुले में न फेंकने की सुझाव भी देगा। इसके अलावा श्री लोबो ने कहा कि यह अभियान न केवल बागा बीच में होगा बल्कि कलंगुट बीच, कांडोलिम बीच, मीरामार बीच, और कोलवा बीचों में भी यह तेरा मेरा अभियान की जाएगी।