Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : उत्तर कन्नड़ जिला के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। यह जोरदार बारिश के कारण आम लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया है। एक तरफ हलियाल के कई जगहों पर किसानों की फसल बिछने से नुकसान का सामना करना पड़ा, तो दूसरी तरफ सडकों व पुलों की ढहने से क्षेत्र के संपर्क मार्गो की दशा खराब बनी हुई है।
हालांकि हलियाल के कई प्रांतों में भीषण बाढ़ से हुए भारी नुकसान को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और हुब्बल्ली धारवाड़ सेंट्रल क्षेत्र के विधायक श्री जगदीश शेट्टर ने बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से मुलाक़ात करने व उन जगहों का जायजा लेने हलियाल पहुंचे; उनके समेत हलियाल के माजी विधायक श्री सुनील हेगड़े भी उपस्थित थे।
इस दौरान श्री सुनील हेगड़े एवं श्री जगदीश शेट्टर ने हलियाल के कई प्रांतो का दौरा कर लोगों का हाल चाल जाना।
बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से मुलाक़ात कर, उन जगहों का लिया जायजा : श्री सुनील हेगड़े