Shantakumari, Editor- SDC NEWS : पूर्व विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य को लेकर विधायक श्री प्रसाद अब्बाया ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने यह चेतावनी दी है कि कंक्रीट सड़क तथा नाली निर्माण पर किए जा रहे कार्यो में यदि बिना किसी वजह से देरी होती है या फिर यह निर्माण घटिया होने पर ठेकेदार तथा अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा ऐसा श्री अब्बाया ने कहा और साथ ही उन्हें समय के भीतर कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है।
दरअसल हुब्बली-धरवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में निर्माण किए जा रहे कार्य पर लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनवाई जा रही कंक्रीट सड़क तथा नाली निर्माण पर किए जा रहे कार्य धीमी रफ़्तार से चल रहा था। और अंबडेकर भवन निर्माण पर भी काम धीमी गति से चल रहा था। यह बात तब पता चला जब अब्बाया ने इन जगहों का समीक्षा की। जिसके चलते श्री अब्बाया ने ठेकेदार तथा अधिकारीयों को समय के भीतर कार्य पूरा करके जनता के उपयोग के लिए मुक्त करने के निर्देश दिए।