Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हुब्बल्ली शहर के केएसएफसी भवन में सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) शाखा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चीम क्षेत्र के विधायक श्री अरविंद बेल्लाद, धारवाड़ ग्रामीण क्षेत्र के विधायक श्री अमृत देसाई और पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगदीश शेट्टर समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्तिथ थे।
हालांकि यह भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) शाखा का उद्घाटन माननीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान के हाथों किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि हुब्बल्ली शहर में मानक ब्यूरो (बीआइएस) शाखा प्रारंभ करने की यह परियोजना लोगों की लंबे समय की मांग थी। यह मांग को पूरा कर जनता से किये गए वादे को पूरा करने में वे कामियाब हुए है। यह बात श्री श्री राम विलास पासवान ने की।
बीआइएस शाखा का उद्घाटन, इस मौके पर उपस्थित बेल्लद, देसाई और जगदीश शेट्टर