Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : नेल्लीकेरी विधायक के गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में (15 August) स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता होन्नावर-कुमटा के विधायक श्री दिनकर शेट्टी ने की थी।
तिरंगा फहराया जाने के बाद श्री दिनकर शेट्टी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 को रद्द कर ऐसा साहसिक फ़ैसला लेने की इच्छाशक्ति दिखाई। भाजपा ने यह धारा 370 से मुक्ति ने जहां अखंड भारत के सपने को साकार किया है।
भाजपा की ऐसी साहसिक फैसले से आज 73वें स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। आज ऐसा लग रहा है कि मानो भारत को पूर्ण स्वतंत्रता उपलब्ध हुई है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अपना आभार व्यक्त किया।
आगे श्री दिनकर शेट्टी ने बताया कि इस दिन हर भारतवासी अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन तक को न्यौछावर करने वाले वीरांगनों के सम्मान के लिए उच्च स्तर पर खड़े होने का संदेश दिया।