Shantakumari,Editor-SDC NEWS : 12 मई को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा श्री दिनकर शेट्टी को होन्नावर-कुमटा क्षेत्र से टिकट मिल गया है। जानकारी के लिए आप को बतादे कि श्री दिनकर शेट्टी पांच साल तक वे विधायक थे और वे राजनीती में अनुभवी व्यक्ति भी है। हाल ही में वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे। जिसके चलते होन्नावर- कुमटा क्षेत्र से किस अभ्यर्थी को टिकट दिया जाएगा इस बात पर भाजपा वरिष्ठों को उलजन थी। क्योंकि बीजेपी में और भी कुछ ऐसे नेता थे जो टिकट आकांक्षी थे । इसलिए किस अभ्यर्थी को चयन किया जायेगा यह मुद्दे पर सभी में एक तरफ उलजन थी तो दूसरी ओर उत्सुकता भी थी। लेकिन इन सब उलजनों के बावजूद भी श्री दिनकर शेट्टी को मिल गया टिकट।
भाजपा द्वारा श्री दिनकर शेट्टी को मिला टिकट