Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : मांगूर हिल (Mangoor Hill) इलाके में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जाने को लेकर यह इलाके को सील कर दिया गया है। जिसके चलते कंटेनमेंट जोन का जायजा लेने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ( Dr. Pramod Sawant ) ने मंगोर हिल इलाके का दौरा किया और वहां की जांच रिपोर्ट साझा की।
डॉ प्रमोद सावंत ने कंटेनमेंट जोन का जायजा लेने के बाद Collector, Dy Collector और MMC CO को मंगोर हिल कंटेनमेंट जोन में मौजूद सभी लोगों के फ़ोन नंबर लेकर प्रत्येक घर में पर्याप्त मात्रा में जरूरतमंद सामानों को प्रदान करने के निर्देश दिए।
हालांकि डॉ सावंत ने मंगोर हिल कंटेनमेंट जोन का दौरा कर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाए गए हैं।
मंगोर हिल बना कंटेनमेंट जोन, CM ने कंटेनमेंट जोन का किया दौरा