Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते मांगूर हिल (Mangoor Hill) इलाके को सील कर दिया गया है। अब इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही नहीं हो सकेगी। हालांकि इस इलाके में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जाने को लेकर यह इलाके को सील कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए इन इलाके में जरूरतमंद सामानों को घर तक पहुचाये जायेंगे।
हालांकि यह इलाके में 2,000 से अधिक लोग निवास कर रहे है, इसलिए सरकार ने कोरोना की रोक थाम के लिए न केवल एतियातन सतर्कता बरत रही है, बल्कि घर-घर जाकर इन इलाके के सभी सदस्यों का जांच करने में जुटी हुई है। यह जानकारी गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने दी।
आगे डॉ सावंत ने बताया कि COVID-19 पॉजिटिव मामले जो मंगोर हिल इलाके में पाए गए हैं, वे स्थानीय ट्रांसमिशन के संकेत हैं न कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन के। इसलिए पुरे वास्को को लॉकडाउन करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि वास्को में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने नहीं आए है।