Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : धारवाड़ में कर्नाटक विद्यावर्धक संघ के सभा भवन में जिला प्रशासन, जिला पंचायत, समाज कल्याण विभाग तथा हुब्बल्ली धारवाड़ महा नगर निगम के संयुंक्त तत्वावधान में आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के सभापति श्री बसवराज होरट्टी और धारवाड़ ग्रामीण क्षेत्र के विधायक श्री अमृत देसाई, सांसद श्री प्रहलाद जोशी को आमंत्रित किया गया था।
इस दौरान श्री अमृत देसाई और श्री बसवराज होरट्टी ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के जीवन संदेशों के बारे में विशेष व्याख्यान किया। और रामायण जैसे महाकाव्य की रचना करनेवाले महर्षि वाल्मीकि की प्रशंसा की।
हालांकि महर्षि वाल्मीकि प्राचीन वैदिक काल के महान ऋषियों की श्रेणी में प्रमुख स्थान रखते हैं, इन्होंने हिंदू धर्म की महान ग्रंथ रामायण महाकाव्य की रचना कि, जो श्रीराम के जीवन और उनसे संबंधित घटनाओं पर आधारित है।