Shantakumari, Editor-SDC NEWS : हालांकि हम सब जानते है कि महादायीनदी जल बॅटवारे को लेकर कर्नाटक और गोवा की सरकारों के बीच काफी समय से विवाद का एक कारण बना हुआ है। जिसे लेकर अब विरोध काफी तेज हो गया है। दरअसल कर्नाटक सरकार राज्य की सीमा के अंदर महादयी नदी से 7.56 टीएमसी पानी मलप्रभा डैम में लाना चाहती है, जिसके चलते कलसा-बंडूरी नहर परियोजना के तहद मलप्रभा डैम में पानी को डायवर्ट करने में कामियाब हुए है ऐसा गोवा के जल संसाधन मंत्री श्री विनोद पालेकर ने कहा। आगे उन्होंने बताया कि कलसा-बंडूरी नहर परियोजना के कारण, मानसून के पानी का भारी प्रवाह मालप्रभा बेसिन में डायवर्ट हुआ है। जिसे लेकर विनोद पालेकर ने बुधवार को राज्य विधानसभा को बताया कि कर्नाटक ने कलसा-बंडूरी नहर परियोजना के तहद मालाप्रभा डैम में पानी को डायवर्ट करने में कामियाब हुए है ,जो जल विवाद ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन है। जिसके चलते कर्नाटक के खिलाफ एक अवमानना आवेदन ट्राइब्यूनल के दो दिन पहले दायर किया जाएगा।
महादायी नदी जल विवाद : अब फिर से होगा विरोध