Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : कारखाना और विनिर्माण संयंत्रों में महिलाएं पुरुषों के समान कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकती है इसे आधार बनाकर गुरूवार को गोवा विधानसभा सदन व सत्र के दौरान कारखाना अधिनियम 2019 को गोवा सरकार द्वारा मंजूरी दी गयी थी। इस अधिनियम के अनुसार महिलाएं नाइट ड्यूटी कर सकती है।
लेकिन कोरतालिम के विधायक श्रीमती अलीना सल्धाना का मानना है कि ज्यादातर महिलाएं नौकरी से ज्यादा अपने परिवार को ज्यादा महत्व देती है। और परिवार व बच्चों को भी माँ की अति आवश्यक होती है। क्योंकि बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजना पड़ता है। जिन्हे बच्चे है तो उन महिलाओं के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी रहती है। माँ के बिना यह परिवार आधा अधूरा कहलाएगा। माँ के बिना परिवार में बच्चे नहीं रह सकते है। इसलिए महिलाओं से नाइट ड्यूटी कराना उचित नहीं है।
हालांकि श्रीमती अलीना सल्धाना सत्र के दौरान सदन में मौजूत थे। लेकिन वे लिखने की प्रक्रिया में व्यस्त थी। इसलिए वे यह अधिनियम का विरोध नहीं कर पायी। जिसके लिए उन्हें बेहद दुःख है। ऐसा उन्होंने संवाददाताओं को बताया।