Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : आगामी लोकसभा चुनाव व गोवा विधानसभा के तीन सीटों पर (शिरोडा, मांड्रेम और मापुसा) नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके चलते मापुसा उपचुनाव के लिए एनसीपी के महासचिव श्री संजय बारदे ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री जूझे फिलिप डी सुझा ने संवाददाताओं से बताया कि मापुसा उपचुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर एनसीपी के नेताओं द्वारा चर्चा की गयी।
इस दौरान मापुसा क्षेत्र से श्री संजय बारदे को उम्मीदवार के रूप में चयन करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। जिसके चलते एनसीपी के महासचिव श्री संजय बारदे को उम्मीदवार के रूप में उप चुनावों में उतार ने को लेकर अंतिम रूप दे दिया है। यह जानकारी श्री जूझे फिलिप डी सुझा ने दी।
मापुसा उप चुनाव में एनसीपी ने संजय बारदे के नाम पर लगाई मुहर