Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत व केंद्रीय संरक्षण राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने वास्को में भजनी सप्ताह के दौरान श्री दामोदर मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्री दामोदर के दर्शन भी किए। इस मौके पर उद्योगपति श्री चंद्रकांत गवास, वास्को के विधायक श्री कार्लोस अल्मेडा समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री व केंद्रीय संरक्षण राज्यमंत्री ने किए श्री दामोदर के दर्शन