शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : आज 14 नवंबर 2017 “children’s” day है। हालांकि आज देश भर में बड़ी धूम धाम के साथ बाल दिवस को मनाया जा रहा है। खासकर गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर पंजिम में स्थित बाल भवन क्याम्पल में आज शाम को 3.30 बजे बच्चों के साथ बाल दिवस को मनाएंगे। हालांकि हम सब जानते है कि भारत के पहले प्रधान मंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू की जन्मदिन के रूप में बाल दिवस को मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर आज बाल भवन क्याम्पल में बच्चों के साथ मनाएंगे बाल दिवस