Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : पंचायत मंत्री व दक्षिण गोवा अभियान प्रमुख श्री मॉविन गोदिन्हों ने पत्रकार सम्मेलन में संबोधित करते हुए यह दावे के साथ कहा कि दक्षिण गोवा वर्त्तमान सांसद व लोकसभा के उम्मीदवार श्री नरेंद्र सवाईकर 25,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज करेंगे। यह मॉविन का मानना है।
आगे दक्षिण गोवा अभियान प्रमुख श्री मॉविन गोदिन्हों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गए विकास उपलब्धियां व मोदी द्वारा उठाए गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा अपने 5 साल की कार्यकाल में बहुत से विकास परियोजनाएं की है। जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा गोवा राज्य को 36 करोड़ रूपये अनुदान प्राप्त हुआ था। जबकि प्रत्येक स्थान (Special Status) मिल नहीं पाया।
आगे श्री मॉविन ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी कि दक्षिण गोवा से भाजपा के उम्मीदवार श्री नरेंद्र सवाईकर 31 मार्च को दाबोलिम निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान श्री सवाईकर के समेत पार्टी के कार्यकर्ता शाम को दाबोलिम क्षेत्र में चुनावी प्रचार अभियान शुरू करेंगे।