Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : आज 15 अगस्त (15 August) को देशभर में 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर मोदी जी की नेतृत्व वाली भाजपा पक्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देशभर में 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जा रहा है। यह 15 August स्वतंत्रता दिवस पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने अपने घर-परिवार से दूर रहकर, अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश की सुरक्षा के लिए अपने जीवन तक को कुर्बान किया था।
आगे उन्होंने गोवा के नागरिकों को यह संदेश दिया कि इस दिन हर भारतवासी अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन तक को न्यौछावर करने वाले वीरांगनों के सम्मान के लिए उच्च स्तर पर खड़े होने का संदेश दिया।