Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हलियाल, जोयदा के माजी विधायक श्री सुनील हेगड़े ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 69वां जन्मदिन समारोह को चिह्नित करने के उद्देश्य से मनाया गया जन्मदिन के अवसर पर हलियाल के विभिन्न सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल और अन्य सामग्री वितरित किए।
हालांकि श्री सुनील हेगड़े व पक्ष के नेताओं ने मिलकर मोदीजी के 69वां जन्मदिन पर श्री गणपति मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्हें अपने हृदय पूर्वक बधाई व शुभकामनाएं दी।
मोदी जी के 69वां जन्मदिन पर श्री हेगड़े ने किया मरीजों को फलों का वितरण