Shantakumari, Editor-SDC NEWS : 2018 के विधानसभा चुनावों में श्रीमती रुपली नायक ने कारवार-अंकोला क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कर्नाटक के माजी मुख़्यमंत्री श्री येदियुरप्पा से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के अलग-अलग विभागों से जुड़ी विकास की योजनाओं पर चर्चा की।
दरहसल भाजपा की ओर से बेंगलुरु के अरमने मैदान में ‘अजेय भारत, अटल बीजेपी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान श्रीमती रुपाली नायक ने भाजपा के वरिष्ट नेता श्री बी एस येदियुरप्पा से मुलाकात की। हालांकि श्रीमती रुपाली नायक ने सत्ता संभालने के बाद अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आने लगी है।
येदियुरप्पा से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा : रुपाली नायक