Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन के तहद पणजी के कला अकादेमी के सहयोग से ‘रन फॉर योग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाइक समेत बीजेपी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने ‘रन फॉर योगा वॉक’ में शामिल हुए। हालांकि यह ‘रन फॉर योगा वॉक’ की शुरुआत पणजी के कला अकादेमी से हुई।
‘रन फॉर योगा वॉक’ में शामिल हुए केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाइक