Shantakumari Editor- SDC NEWS : वास्को सम्राट क्लब के सहयोग से विद्यार्थी स्थापना दिवस सम्मान समारोह को रविंद्रभवन में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दाबोलिम के विधायक श्री मॉविन गुदीन्हो, सम्राट क्लब के अध्यक्ष श्री चंद्रकांत गावस और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त रूप से माता सरस्वती जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर किया गया। विद्यार्थी स्थापना दिवस के अवसर पर कुल 40 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री मॉविन गुदीन्हो ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ज्ञान लेने के साथ-साथ उत्तम नागरिक बनना है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा एक ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी है जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण समावेशी शिक्षा प्रदान करता है।
वास्को सम्राट क्लब के सहयोग से आयोजित विद्यार्थी स्थापना दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर श्री चंद्रकांत गावस भी उपस्थित थे।जानकारी के लिए आप को बतादे की सम्राट क्लब के अध्यक्ष श्री चंद्रकांत गावस न केवल बिज़नेस मैन है बल्कि समाज सेवक भी है। जिसके नाते वे जनकल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था और साथ ही साथ समाज के ज़िम्मेदार नागरिक की तरह अपनी अन्य दायित्वों की पूर्ति भी बखूबी से निभाते है। श्री गावस की पत्नी श्रीमती चित्रा गावास है और वे मोर्मुगांव नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष थे।