Shantakumari, Editor-SDC NEWS : चित्रकार श्री गजानन नाइक और रवींद्र भवन के सहयोग से बैना में स्थित रवींद्र भवन में चित्र प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। यह चित्र प्रदर्शन का उद्घाटन मोर्मुगांव क्षेत्र के अध्यक्ष और रवींद्र भवन के अध्यक्ष श्री संजय सातारडेकर के हाथों किया गया। इस अवसर पर श्री संजय सातारडेकर के साथ श्री गजानन नाइक, रवींद्र भवन के उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र प्रभुदेसाई, और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। यह चित्र प्रदर्शन सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 10 बजे तक रवींद्र भवन में फिल्मों का महामेला कार्यक्रमों का प्रदर्शन दिखाए जाएंगे। दिसंबर के 12 से लेकर 14 तारिख तक यानी लगातार ३ दिन तक रवींद्र भवन में चित्र प्रदर्शन होंगे। हालांकि रवींद्र भवन में कला, नृत्य, सिंगिंग, संस्कृति जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किए जाते है, साथ ही साथ दिसंबर 12,14 के बीच यानी तीन दिन तक यहा पर नागरिकों को चित्र प्रदर्शन भी दिखाए जाएंगे। इस प्रकार विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक शैक्षणिक तथा कलात्मक क्रियाकलाप और चित्र प्रदर्शन कार्यक्रमों को आयोजित करने से कला और कलाकारों की लोकप्रियता बढ़ती जाएगी।