Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : आम आदमी पार्टी के संयोजक श्री एल्विस गोम्स ने श्री मनोहर पर्रिकर की निजी आवास पर बुलाई गयी राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (Goa Investment Promotion Board) कैबिनेट बैठक को धोखाधड़ी और मजाक बताया है। उनका कहना है कि पर्रिकर के निजी आवास पर बुलाई गयी IBP बैठक में विकास तो दूर गोवा के युवाओं के हित के संबंध में कोई भी चर्चा नही की गयी।
राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड का बैठक एक धोखाधड़ी और मजाक बताया : एल्विस गोम्स