शांताकुमारी (संपादक-(SDC NEWS) : सोमवार को तेलुगु के सूपर स्टार महेश बाबू की आगामी फिल्म को लांच किया जा चूका है। लेकिन फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। इस फिल्म का निर्देशक वंसी पैटिपल्ली है। महेश बाबू की हाल ही में रिलीज़ हुई मूवी स्पाइडर था। जिसमे रखुल प्रीत सींग और महेश बाबू ने मिलकर काम किया था। लेकिन स्पाइडर में इन दोनों केमिस्ट्री फीका पड़ गया।
लॉन्च हुई महेश बाबू कीआगामी फिल्म