Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने मिलकर गठबंधन कर ली है। अब वे मिलकर राज्य के बड़ी महत्वपूर्ण जगहों पर चुनावी प्रचार अभियान शुरू करेंगे। हालांकि लोकसभा का अधिवेशन 32 जनवरी को खत्म होगा। उसके बाद कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) पार्टी मिलकर चुनावी प्रचार अभियान शुरू करेंगे। यह बात राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कही है।
आगे श्री शरद पवार ने बताया कि लोकसभा की 48 सीटों को लेकर श्री राहुल गांधी से चर्चा हुई है। और 48 सीटों का बंटवारा को लेकर फैसला भी हो चूका है। सिर्फ 8 सीटों का फैसला करना बाकी है। वह अगले 8 दिन में फाइनल हो जाएगा। 48 सीटों में से सिर्फ तीन पर फैसला होना बाकी है, इन पर चर्चा जारी है। इन सीटों पर कांग्रेस और राकांपा में से किस उम्मीदवार को बहुमत मिलता है उन सीटों पर जीतने वाला उम्मीदवार को उतारा जाएग यह जानकारी श्री शरद पवार ने दी।