Shanakumari, Editor (SDC NEWS) : आगामी लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके चलते दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से पहले दिन भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र केशव सवाईकर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। और वह नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पहले उम्मीदवार थे।
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन अप्रैल 8 होगा।
हालांकि चुनाव आयोग ने देशभर में हो रहे आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। जिसके चलते 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक चुनाव होने हैं। जबकि गोवा की दोनों लोकसभा सीटों में 23 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा।
वह अपने प्रस्तावकों मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, भाजपा अध्यक्ष श्री विनय तेंदुलकर, श्री श्रीपद नाइक, श्रीमती अलीना सल्धाना, उपमुख्यमंत्री श्री विजय सरदेसाई, हाल ही में भाजपा में शामिल श्री दीपक पावउस्कर, श्री मनोहर बाबू अजगांवकर सहित नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
इस दौरान दक्षिण गोवा के सांसद श्री नरेंद्र केशव सवाईकर ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व में वह एक बार फिर दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे।
हालांकि दक्षिण लोकसभा सीट से वर्तमान में श्री नरेंद्र केशव सवाईकार सांसद है, जबकि गोवा राज्य की उत्तर लोकसभा सीट से वर्तमान में केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाइक सांसद है। एक बार फिर से यह दोनों सांसद भाजपा के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनावों में कांटेस्ट कर रहे है।
जानकारी के लिए आप को बतादे कि दो लोकसभा सीटों वाला गोवा राज्य राजनीतिक रूप से बेहद अहम है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरा गोवा और दक्षिण गोवा में दोनों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। यहां पर भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत पार्टी है।