Shantakumari, Editor-SDC NEWS : मोर्मुगांव नगर पालिका परिषद् के मुख्य अधिकारी (Chief Officer) श्री अग्नेलो फर्नांडिस (Agnelo Fernandes) ने मोर्मुगांव क्षेत्र (vasco) के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री अग्नेलो फर्नांडिस ने कहा “हालांकि मोर्मुगांव क्षेत्र (vasco) के अनेक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके है । लेकिन यह सीसीटीवी कैमरे ठीक तरह काम नहीं कर रही है। इसलिए मोर्मुगांव क्षेत्र (vasco) के उन चौराहों पर दोबारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे”। वास्को के एम.एस नूपुर टेक्नोलॉजी (Ms Nupur Technology) के सहयोग से वास्को क्षेत्र के कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, और 15 दिनों के अंदर ही मोर्मुगांव क्षेत्र (vasco) के चारो और सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे।

आगे श्री अग्नेलो फर्नांडिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का यह योजना बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बनाई है। सीसीटीवी कैमरे अपराधों का पता लगाने और सुलझाने में एक प्रमुख और सहायक भूमिका निभाते हैं। इसके जरिए अपराधियों पर नजर रखी जाएगी। इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से शहर में होने वाले चोरी, छिनैती जैसे मामलों में कमी आएगी। अपराध होने पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसे जल्दी ट्रेस किया जा सकेगा और साथ ही साथ पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में भी सफलता मिलेगी।

 

 

 

वास्को में दोबारा सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का आदेश : श्री अग्नेलो फर्नांडिस