शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : टी-20 सीरीज़ मंगलवार को यानी 7 नवम्बर को तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला खेला गया। बारिश के कारण मैच को 20 ओवर से घटाकर 8 ओवर कर दिया गया। हालांकि बारिश में खेलना बल्लेबाजों को बेहद मुश्किल रही। इस मुश्किल का सामना करते हुए भी हर खिलाडी ने जमकर खेला। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 8 ओवर में 67 रन बनाया। दूसरी और न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 61 रन बनाकर 6 रनों से टीम इंडिया से हार गई। इस तरह भारत ने छे रनो से न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज़ 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। जानकारी के लिए आप को बतादे की टीम इंडिया ने इससे पहले भी 20-20 के दंगल में इंग्लॅण्ड और श्रीलंका को दबोचा था। हालांकि न्यूजीलैंड को हराने का मज़ाहि कुछ और है।
विजय का उल्लास मना रहा टीम इंडिया