Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व शिक्षकों को अनुकूल परिवेश उपलब्ध कराने में वे हमेश साथ देंगे। मंत्री पद हो या फिर न हो वे हमेशा शिक्षा के क्षेत्र के जरूरतों को पूरा करने में वे हमेशा साथ देंगे ऐसा माजी मंत्री और विधानपरिषद के सदस्य श्री बसवराज होरट्टी ने कुमटा में आयोजित शिक्षकों के शिक्षात्मक सम्मेलन में बोल रहे थे। 

आगे श्री होरट्टी ने बताया कि आज शिक्षा के बदलते स्वरुप व भारतीय शिक्षा प्रणाली को देखते हुए शिक्षकों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। इसलिए शिक्षकों को अपनी भूमिका और दायित्व को समझकर बदलती शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षकों को सक्रिय रहना अतिआवश्यक है।

आज के दौर में शिक्षा एक ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी है जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण समावेशी शिक्षा प्रदान करता है। इसलिए विद्यार्थियों को समाज में उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। इस दौरान विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण व उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया करवाना बेहद जरुरी है ऐसा श्री होरट्टी ने बताया। 

 

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व शिक्षकों को अनुकूल परिवेश उपलब्ध कराने में देंगे साथ