Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विधायकों को जिला प्रभारी के जिम्मेदारी सौंपे। जिसके चलते उन्होंने बेंगलुरु शहर प्रभारी पद को श्री येदियुरप्पा ने अपने पास रख ली है। यह विभाग का कामकाज वे खुद ही देखेंगे।
आप को बतादे कि उप मुख्यमंत्री डॉ अश्वथ नारायण और राजस्व मंत्री आर अशोक इन दोनों ने बेंगलुरु नगर प्रभारी पद के सौंपे जाने की अपील की थी। दोनों के बीच नाराजगी न हो इसलिए बी एस येदियुरप्पा ने यह फैसला लिया कि वे बेंगलुरु शहर प्रभारी पद को अपने पास रखेंगे, ताकि इस पद के लिए दोनों के बीच तकरार न हो।
जानें किसे मिला कौन सा जिम्मा :
- बी एस येदियुरप्पा : बेंगलुरु शहर
- जगदीश शेट्टार : बेलगावी और हुब्बल्ली धारवाड़
- गोविन्द कांचोला : बागला कोटे और कलबुर्गी
- डॉ नारायण : रामनगर और चिक्का बल्लापुर
- लक्ष्मण सवदी : बल्लारी कोप्पला
- के एस ईश्वरप्पा : शिवमोग्गा और दावणगेरे
- आर अशोक : बेंगलुरु ग्रामंतरा और मंड्या
- बी श्रीरामुलु : रायचुरु और चित्रदुर्गा
- एस सुरेश कुमार : चामराजनगर
- शशिकला जोल्ले : उत्तरा कन्नड़
- कोटा श्रीनिवास पुजारी : दक्षिण कन्नड़
इस तरह अन्य विधायकों को भी जिला प्रभारी के जिम्मेदारी दिया गया है।
विधायकों को सौंपा गया जिला प्रभारी के जिम्मेदारी, जानें किसे मिला कौन सा जिम्मा