Shantakumari (Editor-SDC NEWS) : कूड़े के ढेर, गंदगी व बदबू से सांखवाल के लोग परेशान हो गए है। इस मुद्दे को लेकर लोगों ने संखवाळ के पंचायत घर में शिकायत दर्ज की है। दरहसल सांखवाल पंचायत घर द्वारा वहा पर उपस्थित लोगों के घरों से रोज कचरा इकठ्ठा किया जा रहा है। और इकठ्ठा किया गया कचरे को जुआँरिनगर एग्रो द्वारा दिया गया मैदान में इस कूड़े के ढेर को डंप किया जा रहा है। इस विषय पर सांखवाल के लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर से आसपास के क्षेत्रों व शहर के अनेक सैक्टरों तक बदबू फैलने लगी है। जिससे यह कूड़ा रोड में फ़ैल रहा है, और वहा पर कुत्ते इकठ्ठा होकर उस गंदगी को और फैला रहे है। इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
इस मुद्दे को लेकर सांखवाल के सरपंच श्री गिरीश पिल्लैने कहा कि जहा पर कूड़े के ढेर को डंप किया जा रहा है वह 1000 sq मीटर्स जगह को जुआँरिनगर एग्रो ने 5 साल के लिए लीज पर यह प्लाट दिया गया है और फिलहाल उनके पास कचर डंप करने की उचित व्यवस्था नहीं है। इसलिए पंचायत द्वारा घरों से रोज इकठ्ठा किया गया कचरे को कुछ दिनों के लिए इस स्थान पर डंप किया जाएगा।
आगे श्री गिरीश पिल्लई ने लोगों से कहा कि वेर्ना में गारबेज ट्रीटमेंट प्लांट जल्द ही शुरू करने का प्रस्ताव भी दिया गया है। और यह प्रोजेक्ट कम्पलीट होने के बाद कचरे को जुआरी एग्रो मैदान में नहीं डंप किया जाएगा। इसलिए कुछ दिनों के लिए वहा पर कूड़े को फेंका जाएगा। अगर पंचायत ने रोज घरों से गारबेज कलेक्शन नहीं की तो लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने लोगों से यह कहा की वे उन्हें सपोर्ट करे ताकि वे इस समस्या का हल जल्दी ही निकाल सके।