Shantakumari,Editor-SDC NEWS : दांडेली वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड के सहयोग से कॉलेजों में पढ़ रहे छात्राओं के लिए निःशुल्क सेनेटरी बर्न मशीन का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राजेंद्र जैन के सानिध्य में हुई।
यह समारोह के दौरान स्कूल-कॉलेजों में यानी बंगूर नगर कॉलेज, बैलापारा सरकारी हाई स्कूल, कन्याविद्यालय, हलेदांडेली के उर्दू हाई स्कूल, रोटरी स्कूल, संत माइकल हाई स्कूल सहेत अनेक स्कूलों में कॉलेजों में छात्राओं के लिए निःशुल्क सेनेटरी बर्न मशीने वितरित किया गया।
यह मशीनों के कुल मूल्य लगभग चार लाख रुपये से अधिक है जिसे दांडेली वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड के सहयोग से निःशुल्क वितरित की गयी है।
वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स की ओर से कॉलेज छात्राओं के लिए सेनेटरी मशीन वितरित