Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के अध्यक्ष श्री पांडुरंग ‘दीपक’ धवलीकर ने शिरोडा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने साई बाबा मंदिर व श्री नवदुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर उप चुनावों के लिए चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत की। यह अभियान में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हालांकि मंदिर में दर्शन के बाद श्री पांडुरंग ‘दीपक’ धवलीकर ने कहा कि वे शिरोडा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है। इस दौरान उन्होंने उप चुनावों के लिए चुनावी प्रचार अभियान शुरू की है। हालांकि पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक 16 जनवरी से घर-घर जाकर जन संपर्क कैंपेन शुरू करेंगे।
लेकिन एमजीपी के वरिष्ठ नेता श्री रामकृष्ण सुदिन धवलीकर ने बताया कि शिरोडा क्षेत्र से दीपक धवलीकर या फिर किस अभ्यर्थी को चयन करेंगे यह अब तक पार्टी ने यह तय नहीं किया है।