Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : कोरोना संकट के बीच केंद्रीय आयुष मंत्री व रक्षा राज्यमंत्री श्री श्रीपद नाइक ने सेहत सही रखने और इम्युनिटी मजबूत करने को लेकर आयुष क्वाथ और गिलोय टी इम्युनिटी बूस्टर उत्पादों का लॉन्च किया है। हालांकि कोविड-19 के इलाज की अब तक कोई दवा नहीं बनी है। जिसकी खोज जारी है। ऐसे में इम्यूनिटी को मजबूत करने वाले कदम उठाये गए है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष क्वाथ और गिलोई टी इम्युनिटी बूस्टर उत्पाद तैयार है। जोकि पाउडर के रूप में उपलब्ध है, जिसे चाय के रूप में उपयोग कर सकते है। यह दोनों उत्पादों केमिस्ट की दुकानों पर उपलब्ध होंगे।
आप को बतादे कि आयुष क्वाथ और गिलोय टी इम्युनिटी बूस्टर इन दोनों उत्पादों का निर्माण गोवन भास्कर असोल्डकर द्वारा स्थापित विभा नेचुरल प्रोडक्ट्स ने की है।
लॉच के दौरान श्री श्रीपद नाइक ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता व सतर्कता बरतने का सुझाव दिया।