Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : अखिल गोवा वीरशैव समाज के जुवारी नगर शाखा समिति और विभिन्न संगठनों के तहत स्वामी विवेकानंद ने अमरीका के शिकागो की धर्म संसद में साल 1893 में दिए गए उनके भाषण को 125 साल पूरा होने के शुभ अवसर पर जुआरी नगर में दिग्विजय शोभा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर कोरतालिम के विधायक श्रीमती अलीना साल्धाना , दक्षिण गोवा के एम.पि (लोकसभा सदस्य) श्री नरेंद्र सवईकर, श्री रुद्रयया हीरेमट समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
इस दौरान श्रीमती अलीना साल्धाना ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद रथ यात्रा सभा का उद्घाटन किया।
श्रीमती अलीना साल्धाना ने स्वामी विवेकानंद रथ यात्रा सभा का किया उद्घाटन